अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का ऐलान

 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का ऐलान मकर संक्रांति तक हो सकता है। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह की विश्व हिंदू परिषद और संतों के प्रतिनिधियों के साथ चार बैठकें हो चुकी हैं। विहिप ने अपना एजेंडा साफ कर दिया है कि ट्रस्ट में सिर्फ रामानंद संप्रदाय के लोगों को ही शामिल करना चाहिए। इसमें सरकार का कोई मंत्री नहीं होना चाहिए।  सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट का माॅडल स्वायत्त होगा ताकि सरकारें बदलने पर उसकी स्वतंत्रता प्रभावित नहीं हो। शाह खुद ऐलान कर चुके हैं कि इसमें सरकार का कोई मंत्री नहीं होगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इसमें अयोध्या का डीएम या फैजाबाद का कमिश्नर पदेन सदस्य हो सकता है और केंद्र सरकार से भी एक अधिकारी इसमें पदेन नामित किया जा सकता है।