पुलिस ने चेताया कोई आपकी गाड़ी से तेल लीक होने की बात कहे तो रुके नहीं, कीमती सामान उड़ा फरार हो रहे चोर

 यदि आप नकदी या अन्य कीमती चीज गाड़ी में लेकर जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। कोई आपको गाड़ी के खराब होने का इशारा करे तो रुके नहीं। यदि रुक भी जाते हैं तो कार को लॉक करें। इस समय शहर में एक गिरोह सक्रिय है जो कि पहले चलती हुई गाड़ी में आपको बोनट से तेल गिरने का या कुछ गलत होने का इशारा करता है।


जब आप गाड़ी से नीचे उतरकर देखते हैं, इतने में आपकी गाड़ी में रखा कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। हाल ही में एक प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से इसी तरह से चोरी की गई है। मामले में सेक्टर-31 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पहले सेक्टर 35-36 डिवाइडिंग रोड से पौने तीन लाख रुपए इसी तरह से चोरी कर लिए गए थे।



पुलिस को शिकायत डेराबस्सी में पड़ते गांव भाखरपुर के रहने वाले सतविंदर सिंह ने दी है। सतविंदर सिंह बतौर प्रॉपर्टी डीलर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-33 किसी काम से आए थे। इसके बाद वह अपनी मां और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ गाड़ी से जीरकपुर जा रहे थे। जब वह एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के पास पहुंचे तो इसी दौरान एक एक्टिवा सवार युवक आया।


जिसने उनकी गाड़ी के बोनट की तरफ इशारा किया। इस पर तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए और बोनट खोलकर चेक करने लग गए। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने उनकी गाड़ी में पीछे की सीट पर रखे हुए दो सूटकेस को चोरी कर लिया और रॉन्ग साइड ही बाइक पर फरार हो गए।


दोनों सूटकेस में कुछ प्रोपर्टी की रजिस्ट्रियां, नक्शे, तीन चेकबुक, पावर अॉफ एटॉर्नी और कुछ दस्तावेज मौजूद थे। मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस एरिया में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।